कोरबा, 31 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मगंलवार को असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट श्याम लाल एक्सीडेंट का शिकार हो गए। वे दोपहर में अपनी कार क्रमांक सीजी 12- बीबी-7270 में सवार होकर बिलासपुर से कटघोरा किसी काम से आ रहे थे। उनकी कार की रफ्तार तेज होने से चैतमा के समीप अनियंत्रित हो गई और सीधे हाईवे किनारे बने नाली के दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार असिस्टेंट जेलर श्यामलाल व उनका चालक बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीर मौके पर पहुंचे और डायल 112 की मदद से दोनों को उपचार के लिए पाली स्वास्थ्य केंद्र दाखिल कराया गया। बताया जाता है कि असिस्टेंट जेलर श्यामलाल पूर्व में कटघोरा जेल में पदस्थ थे। मौजूदा समय में वे बिलासपुर सेंट्रल जेल में पदस्थ हैं। वह किसी काम से बिलासपुर से कोरबा आ रहे थे।
