बैकुण्ठपुर/एमसीबी @आदर्श नरवा मिशन के तहत कोरिया एवं एमसीबी जिले में पांच नालों का होगा पुनरुद्धार

Share


नरवा का चिन्हांकन पूर्ण, विकास के लिए कार्य प्रस्तावित,कार्यपालन अभियंता प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बैकुण्ठपुर/एमसीबी 31 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा विकास का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य को अलग पहचान व जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप कोरिया एवं एमसीबी जिले के प्रत्येक विकासखंड में एक-एक आदर्श नरवा विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए आदर्श नरव का चयन कर जल संरक्षण के कार्य प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं। साथ ही इस कार्य के लिए प्रभारी अधिकारी व प्रत्येक कार्य के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति का आदेश भी जारी कर दिया गया है। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला पंचायत कोरिया की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन ने बताया कि राज्य के निर्देशानुसार कोरिया एवं एमसीबी जिले के प्रत्येक जनपद पंचायत अंतर्गत एक-एक नाले का चयन किया गया है। इन पांच नालों के विकास कार्य के लिए पूरे कैचमेंट एरिया का सर्वे कराकर कार्ययोजना बना ली गई है। इनमें एरिया ट्रीटमेंट सहित अनेक कार्य होंगे और इससे नालों को पुनर्जीवित कर बारहमासी जलस्रोतों का आकार दिया जाएगा। कोरिया एंव एमसीबी जिले के पांचों नालों की कुल लंबाई 18 किलोमीटर से ज्यादा है तथा इनका कैचमेंट एरिया कुल 3 हजार 226 हेक्टेयर है। जिला पंचायत सीइओ ने आगे बताया कि इन नालों में कुल 275 अलग अलग कार्य प्रस्तावित किए गए हैं जिनकी कुल लागत 5 करोड़ 23 लाख रूपए है। आदर्ष नरवा विकास कार्य के लिए जनजागरूकता और व्यापक प्रचार प्रसार कर स्थानीय जनों को जल संचय व संरक्षण के लिए विशेष तौर पर सचेत करने के लिए सभी जनपद पंचायतों में नोडल व सहायक नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं।
जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर में ग्राम मोदीपारा, जामपानी और डूभापानी से होकर बहने वाले मूड़ीझरिया नाले को आदर्श नरवा मिशन के लिए चिन्हांकित किया गया है। इसकी कुल लंबाई 3 किलोमीटर 510 मीटर है। इसमें जलसंवर्धन के लिए कुल 26 कार्य प्रस्तावित किए गए हैं। यहां 127 लाख रूपए की लागत से कुल 507 हेक्टेयर भूमि का उपचार किया जाएगा। इसी तरह सोनहत जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत ओदारी, बोड़ार और कुशहा से होकर बहने वाले पनिकाबुड़ा नाले को आदर्ष नरवा मिषन के लिए चयनित किया गया है। इसकी कुल लंबाई 4 किलोमीटर 600 मीटर में जलसंरक्षण के कुल 26 कार्य प्रस्तावित किए गए है। यहां कुल 707 हेक्टेयर भूमि को उपचारित करने के लिए कुल 1 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत राषि खर्च की जाएगी।
खड़गंवा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत शिवपुर और बरदर से होकर बहने वाले मोंघरिया नाले को आदर्श नरवा मिशन के लिया गया
एमसीबी जिले के अंतर्गत खड़गंवा विकासखण्ड में ग्राम पंचायत षिवपुर और बरदर से होकर बहने वाले मोंघरिया नाले को आदर्ष नरवा मिशन के तहत लिया गया है। इसकी कुल लंबाई 5 किलोमीटर 710 मीटर और कैचमेंट एरिया के अंतर्गत 1023 हेक्टेयर भूमि में जल संरक्षण कार्य के लिए 68 कार्यों में कुल 93 लाख रूपए प्रावधानित किए गए हैं। जनपद पंचायत भरतपुर में ग्राम पंचायत बेलगांव और चरखर से गुजरने वाले भैंसानाला के पुनरुद्धार के लिए 19 कार्यों हेतु 53 लाख रुपए प्रावधानित किए गए हैं। इससे भैंसानाला के कुल 663 हेक्टेयर कैचमेंट एरिया का ट्रीटमेंट किया जाएगा। जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ में ग्राम पंचायत चिरईपानी और बंजी से होकर बहने वाले करौंदानाला को आदर्ष नरवा मिषन के लिए चिन्हांकित करते हुए 53 लाख रूपए प्रावधानित किए गए हैं। इससे लगभग डेढ़ किलोमीटर बहने वाले इस नाले के विकास के लिए 8 कार्य स्वीकृत हुए हैं जिनसे 250 हेक्टेयर क्षेत्र का उपचार किया जाना है। आदर्ष नरवा मिशन के लिए निर्धारित समय-सीमा में बेहतर क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण यांत्रकी सेवा के कार्यपालन अभियंता प्रभारी अधिकारी तथा सभी अनुविभागीय अधिकारी आरइएस अपने विकासखण्ड में नोडल अधिकारी का दायित्व संभालेंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply