लखनपुर,31 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। छात्रवृçा और दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष सुविधा मुहैया कराने वाली शिक्षा विभाग सरगुजा जिले में नाकाम साबित हो रही है।
ऐसा हम नहीं कह रहे हैं कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे दिव्यांग छात्र मिथुन साहनी ने शिक्षा विभाग की मूलभूत सुविधाओं को लेकर योजनाओं की पोल खोल दी दरअसल जिला मुख्यालय अंबिकापुर के शासकीय माध्यमिक साला नमना कला में पढ़ने वाले छात्र मिथुन साहनी ने कहा कि उसे स्कूल में दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सुविधाओ के साथ छात्रवृçा से भी वंचित है। दिव्यांग छात्र के द्वारा प्रधान पाठक से छात्रवृçा और ट्राई साइकिल की मांग करने पर उसे लूले लंगड़े लोगों के लिए कोई सुविधा नहीं है ऐसा प्रधान पाठक के द्वारा कह दिया जाता है गरीब परिवार के छात्र को ट्राई साइकिल की भी सुविधा नहीं दी गई है। जिसको लेकर कलेक्टर जनदर्शन में मांग किया गया अब देखना यह है कि प्रशासन मिथुन साहनी को किस प्रकार की सुविधा मुहैया कराता है, बहरहाल छात्र चलने फिरने में असमर्थ है मगर पढ़ने की जिज्ञासा उसके अंदर प्रबल है और नियमित स्कूल समय पर पहुंच जाता है। छात्र मिथुन साहनी अपने माता सुमन साहनी और पिता के साथ 31जनवरी दिन मंगलवार को जनदर्शन में पहुंच स्कूल आने जाने में हो रही परेशानी को लेकर ज्ञापन सौंपा ट्राई साइकिल सहित छात्रवृçा दिलाए जाने की मांग की है।
