लखनपुर,31 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम लजी खिरखिरी एवं बदेदमांली के बैगापारा, ग्राम रेमहला के ग्रामीण आज सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर गांव में मूलभूत सुविधाओं की समस्या के निराकरण की मांग को लेकर आज कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे, ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से वे मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जिस के संबंध में उनके द्वारा अनेकों बार जनप्रतिनिधियों एवं आला अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है पर वे आज तक मूलभूत सुविधा जैसे सड़क, पानी, बिजली, पुलिया स्वास्थ्य एवं शिक्षा से वंचित हैं, गांव में पहुंच गए हेतु सड़क मार्ग भी सुगम नहीं है जिस कारण उन्हें अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बच्चों हेतु आंगनबाड़ी केंद्र उपलध नहीं है, पेयजल की सुविधा नहीं है वही बारिश के दिनों में आवागमन एवं ग्रामीणों के बीमार होने पर स्वास्थ्य सुविधाएं भी सुलभ नहीं है, गांव में विद्युत की भी समस्या है,यदि आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व ग्रामीणों के मूलभूत समस्याओं का निराकरण शासन और प्रशासन द्वारा नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों के द्वारा चुनाव का बहिष्कार कर दिया जाएगा और घोर विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा।
