अंबिकापुर,@शहर में हो रही लगातार चोरियां,आजाद सेवा संघ ने सीएसपी को सौंपा ज्ञापन

Share


अंबिकापुर,31 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। शहर में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हुई है। इस गंभीर मुद्दों को लेकर आजाद सेवा संघ छाीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पुलिस द्वारा रात को पेट्रोलिंग की जा रही थी जो कि अब नहीं हो रही है। जिसके कारण चोरों के मन से डर हट चुका है। पुलिस के गाडिय़ों को देख वे सावधान हो जाते थे। और दिनोंदिन शहर के हर मोहल्ले में चोरी की घटना बढ़ती जा रही हैं।
लगातार पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर के बाइक चोरी गिरोह को पकड़ा जा रहा है जो कि हम शहर वासियों के लिए बहुत ही प्रसन्नता की बात है इसके लिए हम पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हैं। पर अब देखने को मिल रहा है कि, समाज मे बहुत से व्यक्ति हैं जिनके पास साईकलें हैं बच्चों से लेकर बुर्जुर्ग तक अमीर से लेकर गरीब व्यक्ति तक साईकल वाहन का उपयोग करते हैं। परंतु आजकल: साईकल चोरी की खबर बढ़ गयी है। शहर के कई हिस्सों से साईकल चोरी की खबर आ रही है। जिसमे – गांधीनगर, नमनाकला, गुदरी बाजार,आदि स्थान शामिल हैं। शहर में बढ़ते चोरी की वारदात को ध्यान में रखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ यह मांग करता है कि जल्द से जल्द चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसा जाए एवं रात्रि समय पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के हर मोहल्ले,चौकों में पेट्रोलिंग कराया जाए जिससे चोरों के मन मे डर बैठाया जा सके। इस दौरान संघ के रवि गुप्ता, अमन सिंह, अभिनव चतुर्वेदी, प्रतीक गुप्ता, महिमा खलखो, अभिषेक पटेल, आदि सदस्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply