मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोषण विभाग द्वारा मिशन मिलेट्स का किया गया आयोजन
अंबिकापुर,31 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय एमसीएच भवन के प्रथम तल में मंगलवार को पोषण विभाग द्वारा मिशन मिलेट्स का आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से गांव स्तर पर मिलने वाले पोषण आहार के बारे में बताया गया। जिसमें उपस्थित मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति, अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरसी आर्या, डॉ. रंजना आर्या, डॉ. मधुमिता मूर्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसके पश्चात स्पीकर डॉ. अविनाशी कुजूर स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. सुमन सुधा तिर्की बाल रोग विशेषज्ञ, प्रियंका कुरील अस्पताल सलाहकार, सुमन सिंह डाइटीशियन द्वारा लोकल स्तर पर मिलने वाले मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा ,रागी, कोदो, कुटकी, के बारे में बताया गया। जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन प्रोटीन मिलता है। इस प्रोग्राम में उपस्थित सभी मरीज के परिजन एव गर्भवती महिलाओं ने बैठकर जानकारी प्राप्त किया। जिससे आने वाले समय में गर्भवती महिलाओं को एनिमिया जैसे बीमारी से लोकल स्तर पर मिलने वाले पोषण आहार खाने से निजात मिल सकेगा। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य लोगों को लोकल स्तर पे मिलने वाले मोटे अनाज के प्रति जागरूक करना था। जो की आजकल लोग खाना पसंद नहीं करते हंै। जिसमें पोषण आहार भरपूर मात्रा में होता है। इस प्रोग्राम का संचालन डॉ हेमंत द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ. जेके रेलवानी, डॉ. विकास पांडेय, डॉ. अर्पन सिंह चौहान एवं अस्पताल के कर्मचारी व मरीज के परिजन उपस्थित थे।