अंबिकापुर,@राजीव युवा मितान क्लब के मुहिम में 50 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

Share


अंबिकापुर,31 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। राजीव युवा मितान क्लब के रक्तदान मुहिम अभियान के अंतर्गत मंगलवार को अंतिम 31वें दिन छह लोगों ने रक्तदान किया। जिसमे सीईओ विश्वदीप के साथ जिला पंचायत सदस्य सरला सिंह, पीजी कॉलेज की लेख्रर पूर्णिमा ठाकुर, प्रिंस विश्वकर्मा और उनकी पत्नी काजल विश्वकर्मा, रवि शुक्ला, सत्यप्रकाश ने रक्तदान किया। इस मुहिम को राजीव युवा मितान क्लब द्वारा पूरे एक महीने चलाया गया। जिसमे युवाओं के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मुहिम की शुरुआत वर्ष के पहले दिन प्रदेश कांग्रेस सचिव और क्लब के जिला समन्वयक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने की थी। फिर लगातार जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंह देव, जिला पंचायत सदस्य सरला सिंह, अधिकारी कर्मचारी वर्ग से सीईओ विश्वदीप के अलावा लखनपुर जनपद के सब इंजीनियर अविनाश सिन्हा, पीजी कॉलेज की लेख्रर पूर्णिमा ठाकुर सहित लगभग 50 लोगों ने 1 माह में इस मुहिम में रक्तदान किया। जिसमें महिलाओं की संख्या भी 20 के आसपास रही। शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्लब के इस मुहिम से काफी जरूरतमंदों को लाभ हुआ और मुहिम महीने भर चलने के कारण लोगों में जागरूकता भी बढ़ी है। राजीव युवा मितान क्लब आगे भी ऐसी मुहिम चलाते रहेगी।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply