???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

खड़गवां@ठेकेदार कर रहा है करोड़ों की लागत की जिलदा से कदमबहरा सड़क का निर्माण कार्य,कागज मे संचालित है डब्ल्यू एम एम प्लांट एवं सडक निर्माण समाग्री

Share

  • लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की सह पर ठेकेदार कर रहा है मनमानी
  • डब्ल्यू एम एम बिछाने वाला पेवर मशीन सडक पर बना हुआ है शोपीस
  • लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पर ठेकेदार पड़ रहा है भारी
  • ठेकेदार के द्वारा मनमाने तरीके से कराया जा रहा है जिलदा से कदमबहरा पहुंच सड़क मार्ग का नव निर्माण एवं, पुल- पुलिया निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग
  • लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के सामने ठेकेदार कर रहा है सडक की लम्बाई चौड़ाई और मोटाई मे खेल अधिकारियों को जानकारी के बाद भी नहीं कर रहे हैं कार्यवाही
  • लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री के द्वारा गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कार्य कराये जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश के बाद भी सड़क निर्माण कार्य धड़ल्ले से गुणवत्ता विहीन निर्माण किया जा रहा है।
  • सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा डब्ल्यू एम एम का निर्माण सामग्री बिना डब्ल्यू एम एम प्लांट के और बिना पेवर मशीन से बिना ग्रेडिंग के कार्य कराया जा रहा है।
  • जबकि यहां सड़क निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की सारी जानकारी और इनके सह पर कराया जा रहा है सड़क की निर्माण सामग्री किस डब्ल्यू एम एम प्लांट से कया कया सामग्री किस किस मात्रा में मिल कर आ रही है इसकी जाच करने की जरुरत कभी नहीं समझी अधिकारियों ने
??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

राजेन्द्र शर्मा –
खड़गवां 30 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। लोक निर्माण विभाग संभाग कोरिया छत्तीसगढ़ के द्वारा जिलदा से कदमबहरा सडक निर्माण कार्य गुडघेला नाला से सिघंत पहुंच मार्ग जिसकी करोडो रुपए की लागत से कार्य किया जा रहा है गुडघेला नाला से सिंघत तक सड़क और जिलदा से कदमबहरा सडक नवनिर्माण एवं उन्नयन के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे अम्बिकापुर से ए सी लोक निर्माण विभाग के रविवार छुट्टी के दिन आकर करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन सडको गुणवत्ता की जाच करने आये थे शिकायत की जाच ए सी लोक निर्माण विभाग ने अपनी सरकारी वाहन क्रमांक सी जी 02 एयू 0739 मे सवार होकर सुनियोजित तरीकें से मनेद्रगढ संभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार के साथ ए सी ने सरकारी कार से सिर्फ घूम कर सडको की जाच और निरीक्षण किया कार से उतरकर सडको पर कौन सा एवं किस गुणवत्ता मापदंड और अनुपात में सडक का निर्माण कार्य हुआ है जिसे लोक निर्माण विभाग के ए सी ने जरूरत नहीं समझी ये जाच पर आये उच्च अधिकारी करोड़ों रुपये की लागत कि सडको की जाच हवा हवाई करे ये उच्च अधिकारी सिर्फ एक रेस्ट हाउस से दूसरे रेस्ट हाउस मे जाकर जाच पूरी कर ली करोड़ों रूपये की लागत से निर्मित सड़क निर्माण कार्य मे पुल- पुलिया के गुणवत्ताहीन निर्माण सामाग्री का उपयोग करते हुए कार्य को किया जा रहा है।
बता दें कि गुडघेला नाला से सिंघत पहुंच सडक जिलदा से कदमबहरा पहुंच सडक का नवनिर्माण व उन्नयन कार्य का मेसर्स आयुश फलाई ऐश ब्रिक्स इंडस्ट्री देवाडाड के ठेकेदार को कार्य मिला है। लेकिन ठेकेदार के द्रारा करोड़ों रुपये की लागत की सडको का कार्य बिना डब्ल्यू एम एम प्लांट एवं बिना पेवर मशीन के सडक का निर्माण कार्य लगभग डब्ल्यू एम एम का 100/ प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है जबकि सडक पर डब्ल्यू एम एम की समाग्री को पेवर मशीन से सडक पर बिछाना है जो नहीं किया जा रहा है आज लोक निर्माण विभाग के ए सी के जाच के दौरान निर्माणाधीन सडक पर खडे पेवर मशीन जो शोपीस बना कर खड कर दिया गया था जिसे कार्य करते हुए जाचकर्ता अधिकारी को देखना था मगर इस उच्च अधिकारी ने ऐसा करने की जरूरत ही नहीं समझी।

लोक निर्माण विभाग के एसी अम्बिकापुर से आए जाच करने पर सरकारी वाहन से बिना उतरे सिर्फ सडको पर कार को दौडकर सिर्फ धूल उडाई है और चलते बनने
लोक निर्माण विभाग के ए सी अम्बिकापुर से आए जाच के नाम पर सरकारी वाहन मे बैठ कर सिर्फ सडको पर कार को दौडकर सिर्फ धूल उडाई है और सडक जाच पूरी कर ली गई ना ही इस उच्च अधिकारी ने सडको पर उतर कर किसी भी प्रकार की कोई जाच नहीं की सिर्फ हवा हवाई जाच की गई? छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया भूपेश बघेल जी के सकत आदेश की ये अधिकारी खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं मुख्यमंत्री ने सबको की गुणवत्ता को लेकर शिकायत एवं जाच मे लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही होगी मगर खडगवा विकास खंड में अम्बिकापुर से लोक निर्माण विभाग की सडको कि जाच करने आए ए सी ने तो मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए हवा हवाई जाच कर खानापूर्ति कर ली? मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से भी क्षेत्र मे हो रहे गुणवत्ता विहीन सडको का निर्माण कार्य की शिकायत हुई लोक निर्माण विभाग को प्राप्त हो रही है उसके बाद भी ये उच्च अधिकारी जाच ना कर खानापूर्ति कर सरकार की छवि धूमिल करने में लगे हैं?
साइड पर नहीं रहते हैं लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर
लोक निर्माण विभाग के देखरेख में हो रहे कार्य में सडक और पुल- पुलिया निर्माण में कांक्रीटिंग एवं डब्ल्यू एम एम गुणवत्ता मापदंड अनुपात एवंप्राक्कलन के विपरीत निर्माण सामाग्री का उपयोग किया जा रहा है, उच्च अधिकारी भी मेहरबान है ठेकेदार पर सडक निर्माण मे बिना डब्ल्यू एम एम प्लांट के एव पेवर मशीन के बिना ग्रेडिंग के क्षेत्र की गुणवत्ता विहीन सडको का निर्माण धडल्ले से ठेकेदार कर रहे हैं? इन सडको की जाच मे आए ए सी से क्षेत्र की सडको पर फर्राटा भरती सरकारी वाहन का 60 किलोमीटर पीछा करते हुए चिरमिरी पहुंच कर जब खडगवा क्षेत्र की सडको के जाच के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा मोबाइल लैब भेजकर जाच कराऊंगा अब सवाल ये उठता है कि जब जाच पर आए ए सी साहब ने सडक पर उतर कर सडको को.देखा ही नहीं तो ये इन सडको की जाच कया करायेंगे ?


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply