उदयपुर,30 जनवरी 2023 (घटती-घटना)।गायत्री शक्ति पीठ परिसर उदयपुर में चार दिवसीय 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ सोमवार को हुआ है जोकि 2 फरवरी तक चलेगा।
कलश यात्रा के साथ उक्त 24 कुंडीय यज्ञ का शुभारंभ हुआ है, कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई। कलश सर पर रखकर माताओं बहनों ने गायत्री शक्तिपीठ उदयपुर से सेंट्रल बैंक चौक, बस स्टैंड उदयपुर, स्टेट बैंक परिसर, बाजार पारा से होते हुए छठ घाट पहुंचकर कलश में जल भरकर वापस पतरापारा से होते हुए सभी शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर वापस गायत्री मंदिर में बोए गए जौ के ऊपर कलश को विधिवत पूजा अर्चना कर रखा गया। इस दौरान लगभग एक हजार महिलाओं और पुरुषों ने इस यात्रा में भाग लिया।
कलश यात्रा शैला नृत्य के साथ निकाली गई जिसका स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया, कलश यात्रा में शामिल माताओं बहनों के लिए पीने की पानी व्यवस्था श्रद्धालुओं द्वारा की गई।
यज्ञ आयोजन के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से व्यासपीठ नंदकुमार पाण्डेय सहित 8 लोगों की टोली उदयपुर आई हुई है।
मंगलवार से यज्ञ और प्रज्ञा पुराण का आयोजन 2 दिसंबर तक होगा। यज्ञ पूर्णाहुति और अतिथि विदाई गुरुवार को किया जाएगा।
उक्त आयोजन को सफल बनाने यज्ञ आयोजन समिति, व्यापारी गण, जन प्रतिनिधि गण और उदयपुर के स्थानीय नागरिक अपना सराहनीय योगदान दे रहे हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …