अंबिकापुर,30 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। बतौली पुलिस ने बुलेट से गांजा तस्तरी करते दो नाबालिब बालक को पकड़ा है। डेढ किलो गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने इनके निशानदेही पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बतौली पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बगीचा बतौली रोड से 2 नाबालिक लडक¸े बुलेट वाहन में गांजा लेकर बिक्री करने हेतु अंबिकापुर की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने बिलासपुर चौक बतौली के पास संदेहियो की घेराबंदी कर पकडक¸र पूछताछ की। इनके कजे से 1.5 किलो गांजा व घटना में प्रयुक्त बुलेट वाहन जत किया गया। नबालिग बालकों से गांजा तस्कर के बारे में पूछताछ करने पर वह विक्रम गढ़वाल अंबिकापुर खैरबार व ठाकुर यादव बगीचा द्वारा गांजा खरीदी बिक्री में सहयोग करने की बात स्वीकार की। अपचारी बालकों के निशानदेही पर पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 11 हजार रुपए नगद जत किए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है।
