सूरजपुर,@पूर्व गृहमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम प्रतापपुर के ग्राम मसगा मंदिर में हो रहे भागवत कथा में हुए शामिल और श्रद्धालुओं के साथ जमकर भक्ति कथा में नाचे…झूमे…

Share


शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम के मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव ने कथा आयोजन कर्ताओ व श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

सूरजपुर, 29 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। प्रतापपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मसगा में श्री श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्राँगण में आज के आठवे दिन भागवत कथा में वृंदावन से आये आचार्य अनादि महाराज के द्वारा भागवत कथा का सुरुवात किया गया, आचार्य अनादि महाराज के द्वारा भगवान के रूपरेखा बनाकर रुकमणी विवाह भी कराया गया और राधा कृष्ण ने सुदामा जी का पैर धुलवाकर गला मिलवाया गया इसके बाद राधा कृष्ण के चरणों मे आरती व पूजा अर्चना किया गया इसके बाद विवाह का गीत गाते हुए बहुत ही सुंदर भव्य फूलो की होली खेला गया और समस्त श्रद्धालुओं के द्वारा जमकर नाचा गया।
दिनांक 29 जनवरी वृंदावन से आये महराज के द्वारा भगावत कथा के अंतिम दिन यज्ञशाला में समस्त श्रद्धालुओं के द्वारा विधीवत यज्ञ कराया गया
भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में हो रहे पाँचवे,छठवे दिन हजारो श्रद्धालु भागवत कथा में चढ़ बढ़ कर महिलाएं,बच्चे, युवा इसके भक्ति कर रहे है तथा श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति में मगन होते हुए भगवान भक्ति राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे,पर झूम उठते है।
राज्य के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम व सांसद प्रतिनिध नवीन जायसवाल (सोनू) शामिल हुये और वृंदावन से आये कथा वाचक आचार्य अनादि के चरणों मे प्रणाम कर आशीर्वाद लिया और रामविचार नेताम ने कहा कि मसगा में भगवान लक्ष्मीनारायण प्रांगण में भागवत कथा का आयोजन बहुत अच्छा लगा और सुख,शांति, समृद्धि के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है बहुत ही अदभुत है इसके साथ साथ कमेटी पदाधिकारी व सदस्य को बधाई व शुभकामनाएं दिए है। नेताम ने श्रद्धालुओं के बिच में जाकर रुकमणी विवाह का आरती गाया और भक्ति में नाचे झूमे। मन्दिर के मुख्य यजमान दिलबोध मानकुंवर श्याम ने कहा कि आज के दिनांक 28 जनवरी के दिन ही भगवान लक्ष्मीनारायण का प्राण प्रतिष्ठा यानी लक्ष्मीनारायण विराज मान हुए थे इसी सिलसिले में भगवान को दही केला अन्य के साथ भगवान को स्नान कराते है इसके बाद फिर भगवान को शृंगार किया जाता है और फूल माला से सजाया जाता है इसके बाद भगवान के ऊपर समस्त श्रद्धालुओं के द्वारा होली खेला जाता है।
श्रीमतभागवत कथा समिति अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा मन्दिर समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा 22 जनवरी से 29 जनवरी तक धार्मिक कार्य के जनसहयोग में अपना समय देकर सफल बनाये है और श्रीमतभागवत कथा में प्रतिदिन आयोजन में कथा होने के बाद भगवान का भोग लगाकर प्रतिदिन हजारो श्रद्धालुओं को भंडारा व जलपान कराया है।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply