-संवाददाता –
कोरबा,29 जनवरी 2023(घटती-घटना)। ऊर्जाधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो दिन के भीतर हुए 05 सड़क हादसे जिसमे 03 लोगों की मौत हो गई। हादसों की वजह दुर्घटनाकारित और क्षतिग्रस्त वाहनों का तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत एसईसीएल के आवासीय कॉलोनी चटईनार-कटईनार के मध्य एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोग तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए सामने से आ रहे ट्रायसायकल पर सवार दिव्यांग को बचाते हुए गिर पड़े। इस हादसे की सूचना मिलने पर डायल 112 के कर्मी आरक्षक पुरुषोाम भारती व चालक भवन कुमार मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में सवार कर अस्पताल ले गए। कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परीक्षण उपरांत चिकित्सक ने ओमप्रकाश चौहान पिता बाबूलाल चौहान 23 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। उसके साथ बैठे अरुण चौहान पिता जगदीश चौहान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस ने अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर ओम प्रकाश की मौत पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम बाद आज परिजनों के सुपुर्द किया।
वहीँ एक अन्य हादसा उरगा-हाटी मार्ग में हुआ जिसमें अज्ञात वाहन के चालक की लापरवाही से करतला थाना अंतर्गत ग्राम कोटमेर निवासी रंजीत कुमार पिता स्व. मनबोध अगरिया 23 वर्ष गंभीर रूप से चोटिल हुआ। बताया गया कि रंजीत कुमार रात को गांव से कोरबा आ रहा था। वह यहां अपने मामा के घर रहकर कोहडि़या क्षेत्र में स्थित सत्यम इंडस्ट्री में काम करता था। कोरबा आते वक्त ग्राम पहरीपारा-उरगा में किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर गंभीर घायल कर दिया। डॉयल 112 वाहन से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।
एक अन्य हादसा पाली थाना क्षेत्र के ग्राम चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत घटित हुआ। ग्राम ईरफ दादर पारा निवासी राजेन्द्र यादव 26 जनवरी को शाम करीब 6 बजे अपने ट्रैक्टर में जलाऊ लकड़ी लेकर देवमुन यादव के साथ नवापारा गया था। लकड़ी खाली कर रात करीब 8 बजे राजेन्द्र ट्रैक्टर चलाते हुए घर लौट रहा था कि दादर पारा ईरफ तालाब के पास सामने से आ रहे अज्ञात पिकअप से बचने के लिए ट्रैक्टर को तेज गति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर गड्ढे में घुसा दिया जिससे ट्रैक्टर पलट गया और दबकर राजेंद्र की मौत हो गई। मृतक के भाई दिनेश की रिपोर्ट पर मृतक के विरुद्ध धारा 304 ए भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
वहीँ शनिवार को सुबह करीब 6 बजे सर्वमंगला पुल के निकट एक बाइक हादसे का शिकार हो गई। यहां मार्ग में एक ट्रेलर खड़ी थी और रास्ते से गुजर रहे उक्त बाइक के चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए ट्रेलर को ठोकर मार दिया और बाइक का अगला पहिया ट्रेलर के दोनों पहिए के बीच जा घुसा। बाइक चला रहे व्यक्ति को ट्रेलर के पिछले हिस्से से चोट लगी। सूचना उपरांत डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
एक और घटना कोरबा जिले के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर ग्राम मोरगा में एक बस पलट जाने का है जहाँ हादसे में 04 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया व कुछ अन्य भी चोटिल हैं । 04 लोगों का इलाज कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। बता दें कि पटना से कोरबा आ रही राजहंस सर्विस की बस क्रमांक ष्टद्द15 एबी 0706 भैस से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में एक महिला सहित 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं अन्य यात्रियों को भी मामूली चोट आई है। हादसे के बाद संजीवनी एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में दीपक ठक्कर, गिरी देवी, अरुण कुमार और धीरज सिंह को गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही मोरगा पुलिस भी मौके पर पहुंची।
