अंबिकापुर,29 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय किसान आन्दोलन के नेतृत्वकारी किसान नेता राकेश टिकैत हसदेव अरण्य को बचाने चल रहे आदिवासी-किसानों के संघर्ष को समर्थन देने 13 फरवरी को हसदेव के धरना स्थल ग्राम हरिहरपुर पहुंचेंगे।
गौरतलब है हसदेव को बचाने के लिए पिछले 10 वर्षों से हसदेव के आदिवासी-किसान आन्दोलन कर रहे हैं। अक्टूबर 2021 में हसदेव के ग्रामीणों ने 300 किलोमीटर पदयात्रा कर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात की थी। कोई कार्यवाही नहीं होने पर पिछले साल 2 मार्च 2022 से ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। आदिवासी किसानों की ऐसी लड़ाई को समर्थन देने 13 फरवरी को राष्ट्रीय किसान आन्दोलन के नेतृत्वकारी किसान नेता राकेश टिकैत हरिहरपुर पहुंचेंगे।
