अंबिकापुर@छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के प्रयास जिले में पृथक पेंशन कार्यालय खुला

Share


अंबिकापुर,29 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ तथा छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के प्रयास और मांग पर राज्य में पृथक पेंशन संचनालय स्थापित कर आईएएस नम्रता गांघी को पहली संचालक नियुक्त करने पर पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है। जारी संयुक्त विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के जिला अंबिकापुर के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, संयोजक रणविजय सोनी तथा भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के प्रदेश सचिव प्रदीप सोनी ने अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ राज्य में भी पृथक पेंशन संचालनालय की स्थापना करने एव्ं सुश्री नम्रता गांघी को पेंशन संचालक नियुक्त करने पर खुशी जाहिर करते हुए सरगुजा सम्भाग, जिला अंबिकापुर सहित प्रदेश में सभी सम्भाग व जिलों में सम्पूर्ण सेट-अप स्वीकृत कर कार्यालय स्थापित करने की मांग की है। जारी विज्ञप्ति में आगे बताया है कि पेंशनरों के हित में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने अन्य राज्यों की भाँति छत्तीसगढ़ राज्य में पृथक पेंशन संचालनालय स्थापना करने की मांग किया था। इसे लेकर महासंघ के राष्ट्रीय महामन्त्री व छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव द्वारा मुख्यमन्त्री एवं मुख्य सचिव का इस महत्वपुर्ण मांग पर ध्यान आकर्षित किया था। इसे संज्ञान में लेकर राज्य सरकार ने पेंशनरों के हित त्वरित निर्णय लेकर राज्य निर्माण के 22 वर्षों बाद पहली बार अलग से पहली बार पेंशन संचालक नियुक्त कर सराहनीय कार्य किया है।
छाीसगढ़ शासन द्वारा पृथक प्रथम संचालक नियुक्त करने पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामन्त्री वीरेन्द्र नामदेव को उनके द्वारा पहल कर शासन के संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर सरगुजा सम्भाग के पेंशनर्स डॉ एस पी वैश्य, महेंद्र अग्रवाल, रमेश नंदे, टी पी सिंह, शिवानंद मिश्रा, रत्नाकर टिक्कस, वंदना दत्ता, हीरा मैडम, अब्दुल खान, जगदीश प्रसाद गुप्ता, शालिग राम सोनी, आलोक गुहा,हीरा लाल साय सिंह, अशोक श्रीवास्तव, ठाकुर उदय सिंह योगेंद्र मंडल, लाल चंद्र टोप्पो आदि ने राज्य के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply