Breaking News

गुवाहाटी@वकील जींस पहनकर आ गया कोर्ट में

Share


जज ने पुलिस बुलाकर निकलवाया बाहर
गुवाहाटी,29 जनवरी 2023 (ए)। गुवाहाटी हाईकोर्ट ने एक केस की सुनवाई सिर्फ इसलिए टाल दी कि याचिकाकर्ता के वकील ने जींस पैंट पहनी हुई थी। मामला 27 जनवरी का है। जस्टिस कल्याण राय सुराणा द्वारा जारी एक आदेश के बाद पुलिस ने बीके महाजन नाम के वकील को गुवाहाटी हाईकोर्ट से बाहर ले गई।
अदालत के आदेश में कहा गया कि याचिकाकर्ता के वकील बीके महाजन जींस पहने हुए थे। इसलिए अदालत को उन्हें हाई कोर्ट परिसर से बाहर करने के लिए पुलिस जवान को बुलाना पड़ा। कोर्ट ने आगे कहा, “इस आदेश को माननीय मुख्य न्यायाधीश के साथ-साथ विद्वान रजिस्ट्रार जनरल के ध्यान में लाया जाना चाहिए। इस मामले को बार काउंसिल ऑफ असम, नागालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के संज्ञान में भी लाया गया है।”
ज्यूडिशियरी से जुड़े हुए लोगों के लिए ड्रेस कोड है, जिसका उन्हें पालन करना होता है। ड्रेस कोड के तहत वकील को सफेद शर्ट, सफेद नेकबैंड और एक काला कोट पहनना अनिवार्य किया गया है। नियम के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के अलावा वकील गाउन पहनें या नहीं, यह वैकल्पिक है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply