रायपुर@रायपुर एम्स के 800 कर्मचारी हड़ताल पर

Share


रायपुर, 28 जनवरी 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित एम्स अस्पताल में हड़ताल हो गई है। तकरीबन 800 कर्मचारी काम बंद कर सड़क पर उतर आए हैं। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं प्रभावित हो गई हैं।
एम्स में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा एक निजी कंपनी के हाथों में है। इस कंपनी के 800 कर्मचारी एम्स में साफ-सफाई, गार्डनिंग, इलेक्टि्रशियन सहित अन्य कार्य करते हैं। शुक्रवार को सभी कर्मचारियों ने काम बंद कर हड़ताल कर दी है और सड़क पर उतर आए हैं।
कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें कंपनी द्वारा कम वेतन दिया जाता है। उनका अबसेंट लगा दिया जाता है। बगैर नोटिस के पिछले एक महीने में 22 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी द्वारा श्रम नियमों का भी पालन नहीं किया जाता। कर्मचारियों हड़ताल में जाने से एम्स में साफ सफाई जैसी व्यवस्थाएं ठप्प पड़ गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply