रांची@गंभीर मरीजों के लिए शुरू होगी एयर एंबुलेंस सेवा

Share


रांची,28 जनवरी 2023 (ए)। गंभीर मरीजों को देश के बड़े चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचाने के लिए झारखंड की सरकार जल्द ही एयर एंबुलेंस की सेवा शुरू कराएगी। आम जन सरकार की ओर से निर्धारित दरों पर यह सेवा हासिल कर सकेंगे। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को रांची में आयोजित नेफ्रो क्रिटिकल केयर कांफ्रेंस का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने को लेकर हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में एयर एंबुलेंस की सर्विस जल्द शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। बेहतर इलाज के लिए मरीजों को देश के किसी भी कोने में स्थापित अस्पताल में जाना हो तो वे एयर एंबुलेंस की सुविधा ले सकते हैं। राज्य में मेडिकल सर्किट विकसित किया जा रहा है, ताकि मरीजों को जरूरत पड़ने पर आसानी से एक से दूसरी जगह ले जाया सके। राज्य के सभी जिला मुख्यालयों स्थित हॉस्पिटल्स को इस सर्किट से जोड़ा जाएगा और हर जगह विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित की।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply