बैकुण्ठपुर/पटना @लंबे समय व थाना प्रभारी बदलने के बाद पटना पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी,17 जुआरी चढ़े पुलिस के हथे

Share


पटना पुलिस ने 17 जुआरियों से बरामद किए लगभग 62 हजार रुपए

बैकुण्ठपुर/पटना 28 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पटना थाने को जुआ के मामले में लंबे समय के बाद बड़ी कामयाबी मिली है, यह कामयाबी भी तक मिली जब लंबे समय से जमें थाना प्रभारी का तबादला हुआ और नए थाना प्रभारी को पटना की कमान मिली, जिसके बाद पहली बार जुआ मामले में बड़ी कामयाबी मिली है, जिसमें 17 जुआरियों को पकड़ा गया जिनसे लगभग 62 हजार रूपए बरामद हुए, क्षेत्र में काफी समय से जुआ फाड़ संचालित हो रहा था पर पुलिस नाकाम थी इस बार पुलिस को ना जाने कैसे यह कामयाबी मिली पर यह कामयाबी जैसे भी मिली पर कामयाबी बड़ी है और अच्छी है इसकी सराहना भी हो रही है।
मिलिजानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय कोरिया त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुण्ठपुर श्रीमति कविता ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रभारी पटना संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 27.01.2023 को मुखबीर द्वारा मौखिक सूचना मिला कि ग्राम तेन्दुआ बाजारपारा के प्रायवेट स्कूल के पीछे कुछ जुवाडि़या 52 पाी तास से रुपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे है। उनके मोटर सायकल, कार स्कूल के सामने खडी है। मुखबीर के बताये स्थान पर स्वतंत्र गवाहों को साथ लेकर हमराह स्टाफ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर स्कूल के पीछे लगा बिजली लाईट में खेल रहे 17 जुआडियों को पकड़ने में सफलता मिली जिनके पास से तास के 52 पत्तो (तीन सेट), दाव में कुल नगदी रकम 62 हजार 8 सौ रुपये, एक प्लास्टिक चटाई फुल साईज, 10 नग मोटर सायकल कीमती लगभग 4 लाख रुपये, एक नग अर्टिगा कार व 11 नग मोबाइल कीमती सहित कुल जुमला कीमती 15 लाख 54 हजार रुपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पटना संदीप कुमार सिंह, सउनि. लवांग सिंह, प्र.आर. 36 राकेश भगत, प्र.आर. 76 नरेश लकडा, आर. 55 प्रमीत सिंह, आर. 483 राजेश्वर साहू, आर. 186 रूपनारायण सिंह, आर. 408 राम सिंह, आर. 615 राजकुमार खाखा, आर. 543 शिव दयाल जगत एन.सी.ओ. 27 पवन पटेल, सैनिक 377 राजेश साहू का सराहनीय योगदान रहा।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply