बैकुण्ठपुर/पटना@धान खरीदी अंतिम चरण में और फर्जीवाड़े की संभावना भी बढ़ी

Share

  • एक बार फिर गिरजापुर धान खरीदी केंद्र में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आया मामला सामने
  • गिरजापुर समिति कर्मचारी के घर बड़े मात्रा में मिला बारदाना

रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर/पटना,28 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। धान खरीदी की समय अवधि समाप्त होने वाली है और अंतिम चरण में धान खरीदी को लेकर भ्रष्टाचार भी भारी मात्रा में होने की संभावना बढ़ गई है सूत्रों की माने तो इन 3 से 4 दिनों के अंदर समिति प्रबंधक लाखों का वारा न्यारा कर सकते हैं जिसमें राइस मिलर भी शामिल है क्योंकि यह पूरी कार्यप्रणाली योजनाबद्ध तरीके से चल रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरजापुर धान खरिदी केन्द्र मे बडे पैमानें पर सिर्फ कागजों मे हुई फर्जी खरीदी कर ली गई है, मिलरो को धान के बदले 1700 रु. प्रति कूंटल भुगतान कर डीओ मैनेज किया जा सकता है जिसकी संभावना जताई जा रही हैं, समिती मे बोरे का स्टाक बराबर करनें के लिए फर्जी खरीदी दिखाते हुए लगभग 10 हजार बारदाना समिति कर्मचारी के घर रखा गया है जिसका वीडियो व फोटो वायरल हो रही है। अब सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि यदि फोटो और वीडियो सही है तो आखिर इतने भारी मात्रा में बारदाना कर्मचारी के घर क्या कर रहा है? क्या इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी या फिर जो संभावना जताई जा रही उसके अनुसार मिलर और समिति प्रबंधक लाखों का वारा न्यारा कर लेंगे? जानकारी के मुताबिक बैकुण्ठपुर तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया गिरजापुर जांच के लिए पहुंच तो गए हैं पर जांच कितने निष्पक्ष होगी इस पर सवाल बरकरार है क्योंकि कई बार ऐसी शिकायतें आई हैं और जांच ठंडे बस्ते में ही देखा गया है बचाने का प्रयास ज्यादा कार्यवाही करने का प्रयास कम ही दिखता है। पूर्व मे भी गिरजापुर समिति की शिकायत कलेक्टर कोरिया से की गई थी, वह मामला अभी तक दबा हूआ है और संभावना है कि दवा ही रहेगा क्योंकि किसी को भी दिलचस्पी नहीं है ऐसा लगता है कि सभी का हिस्सा बराबर मिल रहा है समस्या तो सिर्फ किसान की है, परेशान तो सिर्फ किसान को होना है बाकी समिति के कर्मचारी से लेकर तमाम लोगों को तो सिर्फ लाभ ही होना है, पूरे साल भर समिति को धान खरीदी का इंतजार होता है और हो भी तो क्यों ना हो क्योंकि यही तो वह समय होता है जब लाखों कमाया जा सकता है इसके बाद तो फिर आराम से खाने के दिन रहते हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply