अंबिकापुर,@चोरी के 7 नग दो पहिया वाहन के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,28 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। दो पहिया वाहन चोरी के मामले में कोतवाली व मणिपुर चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल 7 नग दो पहिया वाहन जत किया है। पुलिस ने दोनों शातिर चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है।
आईजी रामगोपाल गर्ग व एसपी भावना गुप्ता ने दो पहिया वाहन चोरी के मामले में लगातार कार्रवाई के निर्देश जिले के थाना व चौकी प्रभारियों को दिए हैं। इसी निर्देश के तहत कोतवाली प्रभारी एसआई रूपेश नारंग व मणिपुर चौकी प्रभारी एसआई सरफराज फिरदौसी ने संयुक्त टीम गठित कर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी। इसी बीच टीम को मुखबिर से जानकारी मिली की एक संदिग्ध क्षेत्र के मठपारा में आया है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंच कर बाइक सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अपना नाम आदित्य चौधरी उर्फ चाबा निवासी बधियाचुवा एवं कृष्णा खुटिया उर्फ गोलू निवासी कांतिप्रकाशपुर बताया। पुलिस द्वारा बाइक के संबंध में कड़ाई से पूछे जाने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि 6 नग दो पहिया वाहन शहर के अलग-अलग स्थानों से व एक बाइक पस्ता थाना क्षेत्र से चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनके कजे से कुल सात नग बाइक जत किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक भूपेश सिंह, विवेक पाण्डेय, ललन गुप्ता, प्रधान आरक्षक विपिन तिवारी, संतोष उपाध्याय, अजय पाण्डेय, विजय रवि, आर. अमित विश्वकर्मा, इमत्याज अली, अतुल शर्मा, जयदीप सिंह, एवं सायबर सेल पुलिस स्टाप शामिल रहे।
इन स्थानों से की थी चोरी
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हरिमंगलम शादी घर के पास से 1 नग स्कूटी, दर्रीपारा एक व्यक्ति के घर के सामने से 1 नग बाइक, ओपीएस स्कूल के सामने से 1 नग स्कूटी, परिडा नर्सिंग होम के सामने से 1 नग बाइक, रिंग रोड नमनाकला से 1 नग बाइक, लखनपुर खेल मैदान एक नग बाइक व पस्ता थाना से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के घर एवं अन्य जगहों पर छुपाकर रखे 6 नग दुपहिया वाहन, एवं पस्ता से चोरी की गई 1 नग बाइक बरामद किया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply