अंबिकापुर,@गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वास्थ परीक्षण व घमन्तु बच्चों को जूता का वितरण किया गया

Share

अंबिकापुर, 28 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। 26 जनवरी की पूर्व संख्या अर्थात गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के बैंक ऑफ बड़ोदा मुख्य शाखा द्वारा सराहनीय पहल करते हुये स्वास्थ परिक्षण व घुमन्तु बच्चों को जूता का वितरण किया गया। हालाकि बैंक द्वारा समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य किया जाता है। किन्तु इस बार बैंक परिसर के अंदर करीब 85 लोगों का स्वास्थ परिक्षण सफलता पूर्वक सम्मन्न किया गया। वहीं गंगापुर स्थित लगभग 100 घुमन्तु बच्चों के आश्रय गृह में बैंक ऑफ बड़ोदा के पदाधिकारी वहां पहुंच बच्चों को उनके आवश्यकता अनुसार जूता,मोजा,पेन चॉकलेट सहित अन्य सामानों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बैंक के दीपक अग्रवाल, बिजय साहू एवं अन्य उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply