लखनपुर,@शासकीय नवीन महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित

Share


लखनपुर,28 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर विकासखंड के ग्राम जूनाडीह स्थित आईटीआई कॉलेज भवन में संचालित शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीएन सिंह की अध्यक्षता में 28 जनवरी दिन शनिवार को सुबह 11:30 बजे वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव , जनपद उपाध्यक्ष व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित सिंह देव, लुण्ड्रा विधानसभा विधायक प्रतिनिधि कृपा शंकर गुप्ता, जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव युवा कांग्रेस लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव सरपंच श्रीमती जुगमति मझवार उपस्थित रहे। महाविद्यालय के छात्रों द्वारा पुष्प वर्षा कर बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत कर किया गया। अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात छाीसगढ़ राज्यकिय गीत अरपा पैरी के धार माता सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तथा शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्रचार व शिक्षक और छात्र छात्राओं के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। साथ ही मंच से महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर पी एन सिंह ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आगामी वार्षिक परीक्षाओं में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक टीएस सिंहदेव से चर्चा कर महाविद्यालय के समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। तथा जनप्रतिनिधियों के हाथों नवीन महाविद्यालय के 107 छात्र छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शैलेंद्र गुप्ता रमेश जायसवाल, शराफत अली, अशोक अग्रवाल, जगरूप यादव, राम सुजान दिवेदी ,दीपक पैकरा, मकसूद हुसैन, शैलेश पांडे, मुन्ना पांडे, सहित जनभागीदारी समिति के सदस्य गणों स्थानीय पत्रकार व बड़ी संख्या में शासकीय नवीन महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply