अंबिकापुर,28 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। 26 जनवरी को मानिकप्रकाशपुर में निषाद दंपति पड़ोस के दूसरे समाज के घर दशगात्र भोज में शामिल होने गए थे। दंपति को दूसरे समाज में खाना खाना निषाद समाज के लोगों अच्छा नहीं लगा और कार्यक्रम से वापस लौट रहे दंपति पर समाज के ही लोगों ने लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। इससे दंपति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की स्थिति गंभीर है आईसीयू में भर्ती है। चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मोहित राम निषाद कोतवाली क्षेत्र के मानिकप्रकाशपुर का रहने वाला है। 26 जनवरी को मोहित पत्नी सुखमनिया के साथ गांव में ही नगेशिया सामाज के यहां दशगात्र भोज में शामिल होने गया था। कार्यक्रम में निषाद समाज के अन्य लोग भी वहां पहुंचे थे। निषाद समाज के लोग नगेशिया समाज के यहां खाना खाने से मना कर दिया और विवाद करने लगे। विवाद करने वाले लोगों को सूखा राशन देकर वापस भेज दिया गया पर मोहित अपने समाज के लोगों का बात नहीं मानते हुए वह वहीं रूक गया और शाम को जब खाना खा कर वापस घर जा रहे थे तो रास्ते में उसी समाज के लोगों ने दंपति का रास्ता रोककर लाठी डंडे, रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और गंभीर घायल दंपति को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए पति को आईसीयू में भर्ती किया है, तो पत्नी के चेहरे और सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया है। वहीं मोहित के भाई कृष्णा राम की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी गांव के ही भेाट उर्फ जवाहार, चिंतामणी,मोटू,छोटू एवं सागर के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले में एसपी भावना गुप्ता का कहना है कि फिलहाल मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद बयान के आधार पर धारा में परिवर्तन किया जाएगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …