अम्बिकापुर,27 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) के शासी परिषद की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से खनन के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष प्रभावित क्षेत्रों में करीब 63 करोड़ 90 लाख के विकास कार्यों से संबंधित राशि के प्रस्ताव पर अनुमोदन किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला खनिज न्यास संस्थान द्वारा खनन प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों के हेतु शासी परिषद की बैठक में प्रस्ताव का अनुमोदन किया जाता है। इस राशि से प्रभावित क्षेत्र में विकास की गति तेज करने का प्रयास किया जाता है।
बैठक में सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, विधायक प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप तथा अन्य शासी परिषद के सदस्यगण उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …