अम्बिकापुर@सम्मान से बढ़ा स्वयंसेवकों का मनोबल,कोरोना काल में निभाई रोको अऊ टोको की जिम्मेदारी

Share

अम्बिकापुर,27 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। यूनिसेफ एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में कोरोना काल में व्याप्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए स्वयंसेवकों की टीम बनाई गई थी। रोको अऊ टोको टीम द्वारा लगातार कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने एवं कोविड टीका लगवाने हेतु अनेक जन-जागरूकता कार्यक्रम किया गया।उपरोक्त गतिविधियों के लिए पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरबी घोरे, कलेक्टर श्री कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई द्वारा यूनिसेफ स्वयं सेवकों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
रोको अऊ टोको टीम द्वारा कार्यक्रम में शहरों एवं गांवों में रैली, स्कूलों एवं महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करना, आम जनता को गली, चौक, चौराहों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, बैंक, पेट्रोल पंप एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में उपरोक्त विषय पर मेगा फोन द्वारा जागरूक किया जा रहा है।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply