अंबिकापुर, 27 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। हत्या के मामले में केन्द्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक बंदी की मौत इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई। जानकारी के अनुसार राजकुमार मझवार पिता गुजनाथ मझवार उम्र 35 वर्ष बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम लेंगु का रहने वाला था। वर्ष 2014 में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। तब से वह केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में सजा काट रहा था। 19 जनवरी को जेल में ही उसकी तबियत विगड़ गई। जेल प्रशासन द्वारा उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाजा के दौरान उसकी मौत हो गई।
