बैकुण्ठपुर,@राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल होंगे कोरिया गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि,कलेक्टर-एसपी ने किया फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण

Share


बैकुण्ठपुर,25 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2023 की तैयारियों के अंतिम रिहर्सल में आज कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल तथा सीईओ जिला पंचायत श्रीमति नम्रता जैन शामिल हुए। रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सीईओ जिला पंचायत श्रीमति नम्रता जैन ने ध्वजारोहण किया।
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन रामानुज उ.मा.वि के मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा जहां मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा।गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
इस दौरान कलेक्टर श्री लंगेह की मौजूदगी में अंतिम रिहर्सल में मुख्य समारोह के अनुरूप मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया तथा स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कतिक प्रस्तुतियों का अभ्यास किया गया। शासन के निर्देशानुसार इस गणतंत्र दिवस पर विभागीय झांकियां और स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने मुख्य मंच की साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था तथा सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा झांकी के सम्बंध में प्रवेश एवं निकासी, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, मार्च पास्ट, पुरस्कार वितरण आदि के लिए विभागों को सौंपे गए दायित्वों के तहत कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply