बैकुण्ठपुर@पूर्व मंत्री पूर्व भाजपा विधायक बैकुंठपुर भईयालाल राजवाड़े ने अपना जन्मदिवस नहीं मनाने का लिया निर्णय

Share

  • समर्थकों को सोशल मीडिया पर दिया संदेश,दुःखद घटना का हवाला देकर किसी भी आयोजन के लिए की मनाही।
  • पुत्र के असमय देहांत से लगा है पूर्व मंत्री को गहरा आघात,जन्मदिवस पर नहीं होगा आयोजन


बैकुण्ठपुर,25 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। पूर्व मंत्री एवम पूर्व भाजपा विधायक बैकुंठपुर ने अपना 74 वां जन्मदिवस नहीं मनाने का निर्णय लिया है। भईयालाल राजवाड़े ने सोशल मिडिया पर अपने समर्थकों को संदेश भेजकर कहा है की वह इस वर्ष अपना जन्मदिवस नहीं मनाएंगे और कोई भी आयोजन न किया जाए। पूर्व मंत्री ने अपने संदेश में यह भी लिखा है की उन्हे बड़ी क्षति हुई है जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती और वह अत्यंत दुखी महसूस कर रहें हैं इसलिए इस वर्ष उनके जन्मदिवस पर कोई भी आयोजन नहीं किया जाए।
बता दें की पूर्व मंत्री के बड़े पुत्र के असमय निधन की वजह से पूर्व मंत्री इस वर्ष जन्मदिवस नहीं मनाने का निर्णय लिए हैं। बड़े पुत्र के निधन की वजह को ही उन्होंने बड़ी क्षति निरूपित कर समर्थकों को भी आयोजन से मना किया है। भइयालाल राजवाड़े के समर्थकों ने इस वर्ष जन्मदिवस को लेकर काफी तैयारी की हुई थी और माना जा रहा था की इस वर्ष पूर्व मंत्री का जन्मदिवस ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा वहीं समर्थकों ने तैयारी पहले से ही कर ली थी इसलिए उन्हें भी मायूस देखा जा रहा है क्योंकि पूर्व मंत्री ने स्वयं जन्मदिवस नहीं मनाने का निर्णय लिया है और इसकी सूचना समर्थकों को दी है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply