कोरबा@हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के आयोजन को लेकर कांग्रेस ने की महत्वपूर्ण बैठक

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा, २4 जनवरी 2023 (घटती-घटना)।हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की कोरबा जिला प्रभारी सांसद ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पाली तानाखार विधाययक मोहित राम केरकेट्टा, रामपुर के पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सपना चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष सत्येन्द्र वासन, कुसुम द्विवेदी, उषा तिवारी, हरीश परसाई, लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, दुष्यंत शर्मा, सनीष कुमार, बच्चनसाय कोर्राम, हरकुमारी बिंझवार, असमेर सिंह पोर्ते, पुष्पेन्द्र शुक्ला, गोरेलाल यादव, हरिप्रसाद शास्त्री, मनोरा लकड़ा, यशवंत लाल, अजीत दास, दौलत राम राठिया, राजीव लखन पाल, रेवाराम चंद्रवंशी, धनेश्वरी कंवर, गजानंद साहू, मदन राठौर, अमरूदास महंत की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यालय टी.पी. नगर कोरबा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने बताया कि ए.आई.सी.सी. के निर्देशानुसार हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से सभी राज्यों के सभी जिला, लॉक स्तर पर शुरूवात होगी जो दो माह तक चलेगी। उन्होने आगे बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का व्यापक प्रचार-प्रसार हर घर तक किया जायेगा, साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्यों के पोस्टर, पाम्पलेट, राज्य सरकार की योजनाओं की प्रचार सामाग्री, कांग्रेस के निशान का स्टीकर, हर घर के दरवाजे तक पहुंचाना, राहुल गांधी भाषणों और भारत जोड़ो यात्रा को एल.ई.डी. के माध्यम से गांव गांव तक दिखाना है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो के इस अभियान से भारत जोड़ो यात्रा का विस्तार होगा तथा यह विशाल अभियान, पदयात्रा के रूप में देश की सभी ग्राम पंचायतों गांवों को कवर करेगा। कांग्रेस के सभी विभाग प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, सदस्यगण दो माह तक प्रत्येक दिन वार्ड स्तर पर घर घर जाकर जनसंपर्क करेंगे। वहीं यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई के पदाधिकारी, सदस्यगण बाइक रैली का आयोजन करेगी। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी हर लॉक में अभियान की सफलता के लिए लॉक अध्यक्षों के साथ लॉक प्रभारी एवं मंडल स्तर पर संयोजक बनाए गए हैं। जिसमें कोरबा शहर अंतर्गत राजकिशोर प्रसाद, बालको लॉक हेतु श्याम सुंदर सोनी, दर्री लॉक हेतु सत्येन्द्र वासन, कुसमुण्डा लॉक में विकास सिंह एवं बांकीमोंगरा लॉक में डॉ. शेख इस्तियाक को लॉक प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है तथा मंडल स्तर पर टी.पी. नगर में एस. मुर्ति, पुरानी बस्ती में बंटी शर्मा, मुड़ापार में वेदनायक, निहारिका में लक्ष्मी महंत, बुधवारी में त्रिवेणी मिरी, रामपुर में राजकुमारी महंत, दर्री में विरसाय, जमनीपाली में रामायण दास महंत, परसाभाठा में प्रभात डड़सेना, भदरापारा में प्रदीप पुरायणे व भैरोताल में मयंक पाण्डेय को जवाबदेही दी गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कोरबा ग्रामीण-फुलसिंह राठिया, पाली-तनवीर अहमद, पोड़ी उपरोड़ा-छत्रपाल कंवर, करतला-प्रमोद राठौर, कटघोरा-नवीन सिंह, दीपका-मदन राठौर, बरपाली-हरीश परसाई, पसान-गणराज सिंह, हरदीबाजार-रामकुमार कंवर, कटघोरा नगर-अशोक देवांगन को जिम्मेदारी दी गई है। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने सभी लॉक अध्यक्षों सहित इस अभियान के लॉक प्रभारी एवं मंडल प्रभारियों से अनुरोध करते हुए ए.आई.सी.सी. व पी.सी.सी. के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हाथ से हाथ जोड़ों अभियान की सफलता के लिए आवश्यक व सार्थक पहल करने आग्रह किया ।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply