Breaking News

बैकुण्ठपुर@शिवपुर चरचा नगर पालिका अध्यक्ष लाल मुनि यादव का एक साल कितना बेमिसाल?

Share

  • शिवपुर चरचा नगर पालिका अध्यक्ष लाल मुनि यादव का एक साल कार्यकाल हुआ पूरा
  • 12 महीने में 12 करोड़ के कार्य से शिवपुर चरचा का बदला स्वरूप

रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,24 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। नगर पालिका शिवपुर चरचा की निर्वाचित अध्यक्ष व परिषद के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे हो गए हैं, पालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव ने 25 जनवरी 2022 को शपथ ली थी, एक साल पूरा होने पर उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल का एक साल बेमिसाल रहा, नगर पालिका शिवपुर चरचा की सम्मानित जनता ने जो जनादेश हमें दिया उसका हम सम्मान करते हैं, विगत एक साल के 12 महीने में 12 करोड़ से भी अधिक की राशि से विकास कार्यों को हकीकत के धरातल पर उतारा गया है, जिनमें से कई कार्य पूर्ण हो गया है और कई प्रगति पर है मात्र 1 साल में इतनी बड़ी राशि के विकास कार्य पालिका के इतिहास में आज तक नहीं हुए हैं, पालिका क्षेत्र की जनता की सुविधाओं के विस्तार में बढ़-चढ़कर प्रयास किए गए हैं, पालिका क्षेत्र के अंदर प्रवेश करने के साथ ही आप महसूस करेंगे कि आप किसी कालरी क्षेत्र में नहीं अपितु सुव्यवस्थित शहरी क्षेत्र में हैं विगत 14 वर्षों से बहुप्रतीक्षित सूर्य मंदिर निर्माण कार्य अपनी पूर्णता की ओर है, मुख्य मार्ग के सभी चौक चौराहों को सुसज्जित किया गया।
बदहाल बस स्टैंड को नया स्वरूप दिया गया के साथ-साथ साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था की गई, कालरी क्षेत्र में मात्र एक सामुदायिक भवन था जिसकी वजह से आम जनता को परेशानी होती थी किंतु अब इस कमी को दूर करते हुए वार्ड क्रमांक 11 व वार्ड क्रमांक 6 में 45 लाख रुपयों की लागत के दो नए सामुदायिक भवन निर्माणाधीन है जिन्हें शीघ्र ही जनता को समर्पित किया जाएगा, चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्ध हासिल हुई है 20 सीटर चिकित्सालय भवन की स्वीकृति मिल चुकी है जिसका शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा वर्तमान में वार्ड क्रमांक 6 स्थित सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है, 50 से भी अधिक महिलाओं के प्रसव कराए गए हैं शिक्षा के समुचित विकास हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी ने इंग्लिश मीडियम स्वामी आत्मानंद स्कूल की सौगात क्षेत्र को दी है जिसके तहत 65 लाख रुपयों की राशि की लागत का भवन निर्माणाधीन है और जो इसी सत्र में प्रारंभ हो जाएगा निकाय क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है इन्हें प्रोत्साहित करने हेतु 36 लाख रुपए की लागत का फ्लड लाइट श्रमवीर स्टेडियम व रेलवे ग्राउंड में लगाया जा रहा है, सुभाष नगर मुख्य मार्ग में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मृति चौक व चौपाटी का निर्माण किया गया, सुभाष नगर चौक से छठ घाट तक 40 लाख रुपए की लागत का पाथवे का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, वार्ड क्रमांक 6 व 15 के बीच महात्मा गांधी चौक का निर्माण, वार्ड क्रमांक 4 और 6 को जोड़ने वाले सड़क के बीच 30 लाख रूपए की लागत का पुल निर्माण, छठ घाट में 40 लाख रुपयों की लागत का रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य के साथ ही समस्त वार्ड की कंक्रीट नाली व सीसी रोड का कार्य भी प्रगति पर है क्षेत्र के विकास हेतु माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डेहरिया जी, संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंह देव जी, शिवपुर चर्चा के समस्त पार्षद एल्डरमैन व जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है हम सभी नगर पालिका शिवपुर चर्चा को प्रदेश की उन्नत नगर पालिका बनाने हेतु प्रतिबद्ध है।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!