जगदलपुर@मुख्यमंत्री आज पंहुचेंगे जगदलपुर, लालबाग में करेंगे ध्वजारोहण

Share


जगदलपुर, 24 जनवरी 2023 (ए)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने 02 दिवसीय बस्तर प्रवास पर 25 जनवरी को जगदलपुर पंहुचेंगे तथा यहां कई आयोजनों में शामिल होंगे, 25 जनवरी को वे गिरोला की मां हिंगलाजिन सेवा समिति के आयोजन में शामिल होंगे। यहां वे सिरहा, गुनिया, पुजारी-गायता, बाजा, मोहरिया, मांझी, पटेल, राजीव युवा मितान क्लब, आदि के द्वारा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे, 25 जनवरी को ही दोपहर 02 बजे से छात्रावासी छात्रों का संभाग स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे। अगले दिन 26 जनवरी को लालबाग परेड मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में वे ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। जनता के नाम संदेश देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों का सम्मान करेंगे। इस मौके पर विभिन्न विभागों की चलित झांकियों का अवलोकन भी करेंगे। मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रमों में मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन सहित अन्य विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply