Breaking News

अम्बिकापुर@जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ फाइनल रिहर्सल

Share

  • नगर निगम आयुक्त ने निभाई मुख्य अतिथि की भूमिका
  • पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट

अम्बिकापुर,२4 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता की उपस्थिति में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल मंगलवार को पीजी कॉलेज ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। रिहर्सल में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के बाद परेड की सलामी ली गई। जिला पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल के जवानों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट एवं परेड का प्रदर्शन किया गया।
मुख्य अतिथि सहित पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं एसपी द्वारा सफेद जिप्सी में परेड का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही समारोह के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का अभ्यास किया गया। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने तैयारियों का जायजा लेते हुए वीवीआइपी, वीआईपी, शहीद परिजनों, मीडिया तथा आमजनों के बैठक व्यवस्था, प्रवेश, वाहन पार्किंग आदि की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य मंच सहित वीवीआइपी, शहीद परिजन दीर्घा के पंडाल के ऊपरी हिस्से में स्लोप लगाकर बैठक व्यवस्था को छायादार बनाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने यातायात व्यवस्था तथा पार्किंग एरिया को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
आकर्षक मार्च पास्ट- परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको व उप निरीक्षक अनिता आयाम के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं अर्द्धसैनिक बल की टुकडि़यों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। इसके साथ ही नगर सेना, एनसीसी सीनियर पुरुष व महिला, स्कॉउट एवं गाईड भी शामिल थे।
स्कूली बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम- स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास किया गया। इसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, कन्या शिक्षा परिसर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सरगवां, उर्सुलाइन स्कूल, होलीक्रॉस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल तथा ओरिएण्टल पçलक स्कूल शामिल हैं। माइक संचालन एवं उद्घोषणा व्याख्याता श्रीमती सुजाता सिंह, श्रीमती सुनीता दास, श्री मृदुल गुप्ता व प्रधान पाठक श्री राकेश मिश्रा के द्वारा किया गया।
इस अवसर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक 137/2023 –00–


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply