सूरजपुर@जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

Share


राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 10 फरवरी को
1 से 19 साल के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाने के निर्देश

सूरजपुर,२4 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा की अध्यक्षता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस सिंह के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। राष्ट्रीय भूमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 10 फरवरी 2023 को किया जायेगा तथा छूटे हुए बच्चों को यह दवा 15 फरवरी 2023 को मॉप-अप दिवस पर खिलायी जायेगी इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदाय किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत 01 से 19 वर्षीय बच्चों किशोर, किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडाजॉल स्कूल, कॉलेज एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलायी जायेगी। एल्बेंडाजॉल की खुराक 01 से 02 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली तथा 03 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को एक पूरी गोली खिलायी जायेगी। जिला में कुल 319248 बच्चों किशोर, किशोरियों (01 से 19 वर्ष) के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर द्वारा उक्त दिवस पर निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की खुराक लेने हेतु आम जनता से अपील की गयी है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस सिंह जिला नोडल अधिकारी डॉ. दीप कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गनपत कुमार नायक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सी.एस. सिसोदिया, जिला शिक्षा अधिकारी व्ही.के. राय, आदिवासी आयुक्त श्री विश्वनाथ रेड्डी, जिला मितानिन समन्वय श्रीमती रोशनी सिंह एवं जिला समन्वयक श्री शुभम कुमार ओझा तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply