सूरजपुर@बागेश्वर सरकार के समर्थन में उतरी शिवसेना,हनुमान चालीसा का किया पाठ

Share


सूरजपुर,२4 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। बागेश्वर सरकार पण्डित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आज यहां शिवसेना ने हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोधियों के सदबुद्धि की कामना की। शिवसेना जिला इकाई के द्वारा हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा करके बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया गया है, उक्त समर्थन कार्यक्रम में शिवसेना संभाग प्रभारी ज्ञानेन्द्र कुमार शास्त्री, जिला प्रमुख सूरजपुर विष्णु वैष्णव, मनेश द्विवेदी, प्रशांत साहू, माधव महतो, नीरज, वीरेंद्र देवांगन, मोहन सिंह टेकाम, प्रीति शास्त्री, जानकी सिंह, पिंकी पटेल, सविता साहू, माया राजवाड़े, जिया सोनवानी, हर्ष, राधामुनि, आदि शिवसेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply