सूरजपुर@राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने महिलाओं को दी शुभकामनाएं

Share

सूरजपुर,२4 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। प्रत्येक वर्ष देश में 24 जनवरी को बालिका दिवस मनाया जाता है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिलाओं को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी और उनके समस्या को बड़े आत्मीयता के साथ सुना और संबंधित चौकी प्रभारी को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय पहुंची महिलाओं से चर्चा कर कहा कि समाज में हो रहे बुराईयों को सामने लाने में पुलिस की मदद करें ताकि उस पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। ऐसी किसी भी प्रकार की सूचना, शिकायत अथवा समस्या की जानकारी जिला पुलिस सूरजपुर के संवाद नंबर 79991-61672 व थर्ड आई हेल्पलाईन नंबर 94791-30224 पर देने की अपील की।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने कहा कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्धेश्य बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हैं। वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से किसी से कम नहीं हैं। महिला-बालिकाएं अपने सपनों को बांधे नहीं, जीवन के जिस क्षेत्र में वे रूचि रखती हैं, उसमें अपनी पूरी क्षमता से जुट जाएं, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply