अंबिकापुर,२4 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। गंगापुर स्थित वार्ड क्रमांक 47 में स्थित मुक्तिधाम जाने वाले रोड पूरी तरह से खराब हो चुकी है। जिसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं और वार्डवासियों ने मोहल्ले में ही इकट्ठा होकर विरोध-प्रदर्शन किया। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि गंगापुर में मुक्तिधाम है और यहां कई मोहल्ले से लोग शव यात्रा करते हुए मुक्तिधाम को आते हैं, लेकिन सड़क जर्जर होने के कारण उन्हें कई तरह का कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण दुर्घटना भी होता है और बरसात में इस सड़क में लोगों का आना-जाना और मुश्किल हो जाता है। क्योंकि सड़क के गड्ढों पर पूरी तरह पानी भर जाता है। नाली का पानी लोगों के घरों के अंदर घुस जाता है और नाली के गंदे पानी के कारण लोगों को बीमार पडऩे की भी स्थिति बनी रहती है। कई बार सामाजिक कार्यकर्ताओं और यहां के निवासियों द्वारा कलेक्टर, नगर निगम- आयुक्त और पार्षद को गंगापुर की रोड और नाली के विषय पर अवगत कराया गया लेकिन उसके बावजूद केवल और केवल आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला यहां के वासी पुरी तरह निराश हो चुके हैं और अब निराशा क्रोध में परिवर्तन हो चुका है जिसके कारण यहां के निवासी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य हैं बहुत दुख की बात है कि गंगापुर में मुक्तिधाम होने के बावजूद शासन-प्रशासन इस रोड के लिए मौन व चीर निंद्रा में लीन है अगर तत्काल रोड की हालत सही नहीं होती है तो मोहल्ले वासी और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित रहे सामाजिक कार्यकर्ता अंकुर सिन्हा.,अनीता साहनी, पूजा चौहान, आकाश केसरी, राहुल विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा, अंजली एकता, सुनीता दास, रिचा ठाकुर, गीता ठाकुर, विकास ठाकुर, मीना केसरी, सुनीता सिंह, पार्वती विश्वकर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …