अंबिकापुर,२4 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। 19 जनवरी को शहर में प्रतापपुर की ओर से एक हाथी शहर में घुस आया था। इसकी भनक लगते ही वन अमला मुस्तैद हो गया था। हाथी फॉरेस्ट कॉलोनी व संजय पार्क व गाड़ा घाट होते हुए तकिया नर्सरी की ओर चला गया था। यहां वन विभाग द्वारा उस पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई थी। इधर शहर के बौरीपारा गाड़ाघाट निवासी एक व्यक्ति को हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला। उसकी क्षत-विक्षत लाश 22 जनवरी की मिली थी। मौत के घाट उतारने के बाद यह हाथी चेन्द्रा की ओर चला गया था। इसके बाद पुन: सोमवार को शहर की ओर रुख कर लिया है। हाथी लालमाटी से होते हुए शहर के करीब बधुआचुका के समीप पहुंच गया। मंगलवार को पूरे दिन बधियांचुआं व बांकी डेम के आस पास के क्षेत्रों में विचरण करता रहा। वहीं दूसरी ओर सोमवार की रात दूसरा हाथी जंगल से भटककर लालमटी होते हुए शहर के करीब हरार्टिकरा के पास पहुंच गया। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम दोनों क्षेत्रों में सक्रिय हो गई और सर्चिंग शुरू कर दी। वन विभाग के अनुसार हर्राटिकरा के पास पहुंचे हाथी को वन अमला द्वारा खदेड़कर सूरजपुर जिले के जंगल में खदेड़े जाने की बात कही जा रही है। वहीं कोतवाली क्षेत्र बधुआचुंआ के पास वाला हाथी अभी डटा हुआ है।
