बैकुण्ठपुर 23 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। हर साल की तरह इस साल भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती मनाई गई है बस फर्क इतना है कि अब उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर एसईसीएल चौक में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, इस अवसर पर शैलेश शिवहरे ने कहा की सुभाष चंद्र बोस देश के ऐसे स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं, जिनसे अंग्रेज कांपते थे, उन्होंने देशवासियों को कई संदेश दिए, जो देशवासियों को हमेशा प्रेरित करते हैं, आज पूरा देश उनकी 126 वीं जयंती मना रहा है, उनके सकारात्मक संदेश आपके मुश्किल दौर में हौसला बढ़ा सकते हैं, नेताती का जन्म 23 जनवरी 1897 हो हुआ था, बता दें, भारत सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी साल 2021 में नेताजी की जन्म जयंती पर अपने स्टेटमेंट में इस बात को कहा था कि साल 2022 से इस दिन को पराक्रम दिवस के तहत ही सेलिब्रेट किया जाएगा, तब से हर साल की तरह इस साल भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती मनाई जा रही है, बस फर्क इतना है कि अब उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसलिए अब कोई नेता, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बधाई देगा, तो वो पराक्रम दिवस के रूप में देगा, इस दिन विद्यालय में विद्यार्थियों की तरफ से नाटट का आयोजन किया जाता है, साथ ही कॉलेज और यूनिवर्सिटी में नेताजी सुभाष चंद्र की जिंदगी के ऊपर आधारित लेख्र भी आयोजित होते हैं, जिसमें विद्यार्थी नेताजी सुभाष चंद्र पर अपने-अपने मत प्रकट करते हैं. इस खास दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चाहने वाले मीटिंग का आयोजन भी करते हैं और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के द्वारा देश हित में किए गए कामों को लोगों को बताते हैं और उनकी जिंदगी से प्रेरणा लेते हैं, इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेश शिवहरे, डॉक्टर राकेश शर्मा, अतुल गुप्ता, आशीष शुक्ला, भानु पाल, सुभाष साहू, बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे, श्रीमती शिल्पा गुप्ता, श्रीमती रीमा जयसवाल, श्रीमती ममता पनिका,पंकज गुप्ता, विजेंद्र जयसवाल, स्वामीनाथ पटेल, अवधेश सिंह, रोशन नामदेव, देवेंद्र सिंह, कुबेर साहू, रोशन नामदेव,रजनीश गुप्ता, मनोज सोनी, गुलाब गुप्ता, घनश्याम साहू, समीर जयसवाल, अभय दुबे, बल्लू खान, दीपक साहू सहित काफी अधिक संख्या में स्थानीगण उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …