अम्बिकापुर, 23 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से खुशहाली आई है। कभी कच्चे मकान में डर के साये में रहने को मजबूर छारमनी का आज प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के आशियाने का सपना साकार हुआ है।
अम्बिकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भिठ्ठीकला में रहने वाली छारमनी राजवाड़े ने बताया कि पति के गुजर जाने के बाद मैं मजदूरी करके जीवनयापन करती थी। मुझे पक्का मकान का बनना सपना लगता था। बारिश के दिनों में कच्चे मकान के छत से पानी टपकता था। घर में जहरीले सांपों के घुसने का खतरा बना रहता था। इसी बीच प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिलने पर हमने ग्राम पंचायत में आवेदन किया। योजना के तहत आवास बनाने के लिए मुझे 1 लाख 30 हजार रुपए स्वीकृत हुआ। इस राशि से हमने सपरिवार मेहनत करके 2020 में पक्का मकान बनवाया। छाीसगढ़ सरकार की हाफ बिजली बिल योजना से बिजली बिल हाफ हो रहा है। इससे अतिरिक्त खर्च की बचत हो रही है। उज्ज्वला योजना के तहत मुझे गैस सिलेंडर भी मिला है। और जीवनयापन के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन मिल रहा है। पीडीएस से मुझे राशन कार्ड के माध्यम से निःशुल्क चावल और पात्रतानुसार शक्कर, चावल और चना मिल रही है। शासन की जनकल्याणकारी योजना के लिए छारमनी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …