अंबिकापुर,23 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। नगर निगम पचपेड़ी क्षेत्र के निवासियों सोमवार का कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि हमलोग लगभग 70 सालों से इस क्षेत्र में शासकीय भूमि पर मकान निर्माण कर निवास कर रहे हैं। वहीं शासन के आदेश के मुताबिक बाजार मूल्य का लगभग 152 प्रतिशत राशि जमा कर शासकीय भूमि का मालिकाना हक प्राप्त कर सकते हैं। जिन लोगों ने फार्म जमा व बैंक में चालान के माध्यम से राशि जमा की थी उन्हें अब अपात्र सूची में डाल दिया गया है। और इस भूमि को मंडी उपयोग हेतु नगर निगम को आवंटित कर दिया गया था। वार्डवासियों का कहना है कि अब इस मंडी को दूसरे जगह सुभाष नगर में अलॉटमेंट कर दिया गया है अब हम लोगों को अपनी जमीन पर काबिज रहने दिया जाए और मालिकाना हक देते हुए उन्हें अपात्र की सूची से हटाकर पात्र कर दिया जाए।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …