अंबिकापुर@बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी की कोशिश, लॉकर तक नहीं पहुंचने पाए चोर

Share


अंबिकापुर ,23 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। शहर के नमनाकला रिंग रोड में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में शनिवार व रविवार की रात अज्ञात चोरों ने बैंक के शटर व चैन गेट का ताला तोड़¸कर चोरी की कोशिश की है। हालांकि चोर लॉकर तक नहीं पहुंच पाए। इस लिए चोरी करने में असफल रहे। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार शहर के नमनाकला रिंग रोड में बैंक ऑफ बड़ौदा का शाखा है। शनिवार व रविवार दो दिन अवकाश रहने के कारण बैंक बंद था। सोमवार की सुबह 9.30 बजे बैंक के कर्मचारी पहुंचे तो बैंक के सामने लगे शटर का तीन व एक पीछे का ताला टूटा था। कर्मचारियों ने मामले की जानकारी बैंक के मैनेजर रजनिश कुमार को दी। सूचना पर वह पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। बैंक मैनेजर के अनुसार बैंक में रखे सारे रुपए सुरक्षत है। चोर लॉकर तक नहीं पहुंचने पाए थे। वहीं कैश काउंटर में भी कुछ रुपए रखे हुए थे पर बैंक कर्मचारियों द्वारा सुरक्षित तरीके से रखे जाने के कारण चोरों को रुपए पर नजर नहीं पड़ी। बैंक मैनेजर के अनुसार काउंटर पर रखे एक टैबलेट चोरी होने की बात कही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply