मनेन्द्रगढ़@जीवन में सफलता के लिए जरूरी है अनुशासनःगुलाब

Share

सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिक उत्सव का गरिमामय आयोजन
मनेन्द्रगढ़, 22 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। सरस्वती शिशु मंदिर अनुशासन एवं संस्कृति के संरक्षक के रूप में जाने जाते हैं। जीवन में अनुशासन अति आवश्यक है जिसे बच्चों में प्रारंभिक दौर से ही होना चाहिए और सदैव अपने लक्ष्य को याद करते हुए उसे प्राप्त करने के लिए भरपूर प्रयास करना चाहिए। यह बात भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने सरस्वती शिशु मंदिर मनेन्द्रगढ़ के वार्षिक उत्सव को संबोधित करते हुए कही।
इस दौरान बच्चों द्वारा योग, आसान, सामूहिक व्यायाम, गीत गायन के साथ-साथ नृत्य, नाटक, विद्याभारती का लक्ष्य वाचन, विज्ञान प्रयोग, अमृत वाचन आदि प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गुलाब कमरो मौजूद रहे. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता ने की.विशिष्ट अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, व्यवस्थापक दिनेश्वर मिश्रा , प्राचार्य दिनेश मिश्रा, समिति उपाध्यक्ष महेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष पवन फरमानिया, सह व्यवस्थापक गणेश अग्रवाल, रामचरित द्विवेदी मौजूद रहे.कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना से किया गया। मंचासीन अतिथियों के स्वागत उपरांत बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, कार्यक्रम का संचालन राकेश पाण्डेय एवं अंत में आभार प्रधानाचार्य दिनेश मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के रघुराई लाल साहू, श्रीमती दुर्गा माली,श्रीमती मोनिका सिन्हा, श्रीमती लेखनी वैश्य,शशि कला राव,विनोद शुक्ला, श्रीमती रत्न मणि केसरवानी,सुवाष विश्वास,नागेंद्र नाथ तिवारी,दिवाकर मिश्र, गौतम पुरी, ओम प्रकाश सोनी ,दीपक पांडे सहित पूर्व नपा उपाध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव, पार्षद गोपाल गुप्ता,समाजसेवी ठाकुर प्रसाद केसरी, सुरेश सोनी, पार्षद सुनैना विश्वकर्मा, आरके मिश्रा ,छात्र-छात्राएं, अभिभावक, आचार्य परिवार, नगर के नागरिक मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply