पेंड्रा@पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग,तीन लोग जिंदा जल गए

Share


जली कार से बरामद हुए सिर्फ कंकाल
पेंड्रा, 22 जनवरी, 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से सड़क हादसे की बड़ी घटना सामने आई है ।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में एक कार पेड़ से टकराई और उसके बाद उसमें भयानक आग लग गई। कार सवारों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। राहगीरों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन कुछ नहीं हो सका। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरी कार चलकर राख हो चुकी थी। कार के अंदर केवल नरकंकाल बरामद हुआ।
पेड़ से टकराने के बाद लगी आग
जानकारी के अनुसान यह दर्दनाक हादसा रतनपुर-पेंड्रा मार्ग के ग्राम खैरा और पोड़ी के बीच स्थित देसी मसाला दुकान के पास हुआ। घटना रात 1 से 2 के बीच की बताई जा रही है। रतनपुर से पेंड्रा जाने वाले रोड़ पर कार क्रमांक ष्टत्र 10 ख्ष्ठ 7861 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते कार में आग लग गई। कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। सभी कार सवार जिंदा ही जल गए।
कार के रजिस्ट्रेशन
नंबर से पतासाजी
पुलिस कहना है कि कार नंबर के अनुसार रजिस्ट्रेशन किसी शहनवाज के नाम पर है। वहीं मरने वालों में दो युवक और एक युवती के शामिल होने की बात कही जा रही है। कार शाहनवाज खान के नाम से रजिस्टर्ड है। मृतक दो युवकों में एक का नाम अभिषेक कुर्रे बताया जा रहा है। वहीं दूसरा युवक पत्रकार बताया जा रहा है। कार सवार युवती भिलाई की रहने वाली बताया जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply