रायपुर@पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला

Share


थाना प्रभारी भी बदले गए, एसएसपी ने जारी किया आदेश
रायपुर,22 जनवरी, 2023 (ए)। राजधानी रायपुर में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आदेश ज़ारी करते हुए 2 निरीक्षक और 4 उपनिरीक्षक का तबादला किया है। आपको बता दे कि गोलबाजार थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव को अब थाना प्रभारी तिल्दा-नेवर की çज़म्मेदारी सौंपी गई है, वही निरीक्षक योगेश कश्यप अब गोलबाजार थाना के प्रभारी बने है।उप निरीक्षक विनोद कश्यप को गुçढ़यारी थाना इलाके के अंतर्गत रामनगर चौकी प्रभारी बनाया गया है, जहां के वर्तमान प्रभारी गुरविंदर सिंह संधू की सिविल लाइन भेजा गया है। वही कोमल भूषण पटेल को सिलयारी चौकी प्रभारी की çज़म्मेदारी दी गयी है। सिलयारी चौकी के वर्तमान प्रभारी कमल नारायण शर्मा को सिविल लाइन थाने भेजा गया है।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply