अंबिकापुर, 22 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। स्व. एमएस सिंहदेव स्कूल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता अंबिकापुर में रविवार को लीग मैच हायर सेकेंडरी स्कूल अजबनगर, बिश्रामपूर, मल्टीपरपज स्कूल, होली क्रास स्कूल और एकेडमी 11 टीम का आपस में लीग खेला जाएगा। पहला लीग मैच होली क्रास और हायर सेकेंडरी स्कूल अजबनगर के बीच खेला गया। जिसमें होली क्रास टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 101 रनों का लक्ष्य दिया। हायर सेकेन्डरी स्कूल अजबनगर 101 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 ओवर में ही 8 विकेट से मैज जीत लिया। टीम की ओर से अभय मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा लीग मैच एकडमी 11 और बिश्रामपुर के बीच खेला गया। इस मैच में विश्रामपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खो कर 130 बनाए। 130 रन का लक्ष्य का पीछा करने के लिए एकेडमी 11 की टीम ने 13 ओवर 4 बाल पर 131 रन बना कर मैच जीत लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच त्रम्बेंकेश्वर सिंह उर्फ शिवम रहे। निर्णायक रवि शंकर भगत, कमल किशोर निकुंज, रविन्द्र सिंह, पवनीत गील, अरुण पटवा, इशहाक तिर्की, विशेष दुबे थे।
