नारायणपुर ,21 जनवरी 2023 (ए)। जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना ओरछा से नक्सलियों के उपस्थिति की आसूचना प्राप्त हुई थी, उक्त आसूचना पर नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल अभियान) पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में उक्त अभियान अंतर्गत डीआरजी जिला बल एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ग्राम भटबेडा की ओर रवाना किया गया था, टीम के द्वारा आज ग्राम भटबेड़ा में नक्सल स्मारक देखा गया, जिसे नक्सल उन्मूलन अभियान में शामिल जवानों के द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से 04 नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया गया है।
