बैकुण्ठपुर@25 वर्षीय जिला कलेक्टर कोरिया की धर्मपत्नी ने झुमका महोत्सव में प्रस्तुत किया अपना नृत्य

Share

  • नृत्य देखकर सभी ने की सराहना, क्लेक्टर कोरिया की धर्मपत्नी की हुई जमकर तारीफ
  • कलेक्टर कोरिया की धर्मपत्नी ने अलग ही परंपरा की जिले में की शुरुआत, दिखाई अपनी प्रतिभा
  • आने वाले समय में प्रतिभा प्रदर्शन करने और भी लोग आएंगे सामने जगी उम्मीद

रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 21 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। 25वर्षीय कोरिया कलेक्टर ने झुमका महोत्सव आयोजित कर जिलेवासियों को उल्लास के दो दिन प्रदान किए और जिलेवासियों ने भी इन दो दिवसों में जमकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और बाहर से आए कलाकारों के नृत्य संगीत का लुत्फ उठाया। जिले के 18 वें कलेक्टर के रूप में जिले में पदस्थ हुए नए कलेक्टर युवा हैं और उनकी सोच भी नई है और उन्होंने नई सोच के साथ ही झुमका महोत्सव का आयोजन किया जिसमें जिलेवासियों का भी उन्हे सहयोग मिला और लोग स्वस्फूर्त होकर कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यक्रम का आनंद लिया।
कोरिया कलेक्टर के द्वारा आयोजित झुमका महोत्सव में प्रदेश सहित देश के नामचीन कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया वहीं इस अवसर पर स्वयं जिला कलेक्टर की धर्मपत्नी ने भी अपनी कला का प्रदर्शन मंच से किया जिसकी जमकर तारीफ हुई और उनकी सराहना भी हुई। जिला कलेक्टर विनय कुमार लगेंह की धर्मपत्नी ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया और उन्होंने मंच पर बड़े बड़े कलाकारों सहित जिलेवासियों के बीच यह प्रस्तुती दी और एक नई परंपरा की वाहक बनी। जिले में कई कलेक्टर आए कई गए कईयों ने झुमका सहित अन्य जगहों पर कई कार्यक्रम या आयोजन किए जिसमें केवल विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को ही केवल शामिल किया गया और उन आयोजनों कार्यक्रमों में जिलेवासियों को उत्साह का उल्लास का अवसर नहीं मिल सका।


18 वें कलेक्टर कोरिया ने झुमका महोत्सव मानकर जिलेवासियों को नए वर्ष के अवसर पर उत्साह मनाने का अवसर दिया
18 वें कलेक्टर कोरिया ने झुमका महोत्सव मानकर जिलेवासियों को नए वर्ष के अवसर पर उत्साह मनाने का अवसर दिया और जिसकी वजह से उनकी भी तारीफ हो रही है और लोग इसके लिए उन्हें धन्यवाद दे रहें हैं। झुमका महोत्सव में कलेक्टर कोरिया की धर्मपत्नी का नृत्य अत्यंत मनमोहक रहा और नृत्य कला में रुचि लेने वालों ने नृत्य प्रस्तुति को अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन बताया। कलेक्टर कोरिया की धर्मपत्नी ने जिलेवासियों को नई परंपरा की शुरुआत कर यह भी संदेश दिया की कला में रुचि रखना ही केवल कला को जीवंत रखने के लिए जरूरी नहीं है कला का उपयुक्त मंच पर प्रदर्शन भी कलाकार की जिम्मेदारी है। कलेक्टर कोरिया ने जिस उद्देश्य से झुमका महोत्सव का आयोजन किया वह पूर्ण भी होता नजर आया और उन्होंने यह साबित भी किया की पर्यटन के विकास के लिए केवल और केवल प्रचार ही महत्वपूर्ण नहीं है उसके लिए समय समय पर छोटे मोटे आयोजन भी आवश्यक हैं जिससे पर्यटक पर्यटन क्षेत्र में आना जाना करते रहें और पर्यटन क्षेत्र में विरानी ना छाई रहे।
कलेक्टर कोरिया की धर्मपत्नी ने कला का प्रदर्शन कर नई परपंरा की शुरुआत की
झुमका महोत्सव ने जिलेवासियों को कोरोना वैश्विक महामारी के बाद उत्साह उल्लास का वह अवसर प्रदान किया जिसमे जाकर लोगों ने कुछ समय के लिए सभी चिंताओं से मुक्ति पाई और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेकर लोगों ने उल्लास के कुछ क्षण बिताए। वैसे कलेक्टर कोरिया की धर्मपत्नी ने कला का प्रदर्शन कर जिस नई परपंरा की शुरुआत की है वह परंपरा आगे भी जारी रहेगी और हर कलाकार उपयुक्त मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने से नहीं हिचकिचाएगा ऐसा भी संदेश आयोजन के पश्चात समाने आया।
शीर्ष अधिकारियों के परिवार के सदस्य आजतक केवल बनते आए कार्यक्रमों में दर्शक
आजतक किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले के शीर्ष अधिकारियों के परिवारजन केवल दर्शक बनकर ही उपस्थित होते नजर आए। पहली बार ऐसा देखा गया की शीर्ष अधिकारी जिले के मुखिया की धर्मपत्नी ने न केवल कार्यक्रम में शिरकत की बल्कि उन्होंने बाकायदा अपने कला का उन्होंने प्रदर्शन भी किया और जमकर उनकी वाहवाही भी हुई। कलेक्टर कोरिया की धर्मपत्नी का नृत्य मनमोहक था भी और उन्होंने बड़ी ही तैयारी के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया और केवल दर्शक बनने की जगह उन्होंने कलाकार के रूप में अपनी उपस्थिति प्रदान कर यह साबित किया की कलाकार को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन उपयुक्त मंच पर करना चाहिए।
कलेक्टर कोरिया ने भी धर्मपत्नी की कला प्रदर्शन पर नहीं किया विरोध
कलेक्टर कोरिया ने भी अपनी धर्मपत्नी की इक्षा का विरोध नहीं किया और उन्होंने अपनी धर्मपत्नी को अपनी कला का प्रदर्शन करने से नहीं रोका।
पुलिस अधीक्षक एवम अपर कलेक्टर की सुपुत्रियों ने भी दी अपनी प्रस्तुति
झुमका महोत्सव ने कलेक्टर कोरिया की धर्मपत्नी के अलावा पुलिस अधीक्षक की सुपुत्री एवम अपर कलेक्टर की सुपुत्री ने भी अपनी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति मंच से दी। कुल मिलाकर इस आयोजन में जिले के आला अधिकारियों के परिवार से कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और जमकर तारीफ भी उनकी प्रस्तुतियों की हुई। एक नई परंपरा के वाहक बनकर जिले में पदस्थ अधिकारियों ने कला को बढ़ावा देने अपने परिवार के साथ कार्यक्रम का आनंद भी लिया और प्रस्तुति भी दी।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply