- प्रशासन ने झुमका जल महोत्सव के लिए भीड़ तो जुटा लिया,भीड़ नियंत्रण कर पाने में असफल रहा प्रशासन
- समाने वाले लोगों के कारण पीछे बैठे लोग नहीं देख पा रहे थे कार्यक्रम,इसलिए टूंटी कुर्सियां
- एक कलाकार ने बिना गाना गाए केवल मंच पर खड़े होकर ही प्रशासन से लिए पैसे: सूत्र
- जिले के प्रथम झुमका जल महोत्सव के सफल आयोजन के बाद कलेक्टर श्री लंगेह की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने की महोत्सव स्थल की सफाई भी’

–रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 21 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। विभाजित कोरिया जिले के झुमका तट पर जल महोत्सव का आयोजन किया गया जो आयोजन दो दिवसीय था, जिसमें बाहर से दर्शकों को लुभाने के लिए कलाकारों को भी बुलाया गया था, आयोजन सफल हो इसके लिए कोरिया प्रशासन ने सभी से आग्रह कर कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया था, प्रशासन ने बुलाया तो सभी को था लेकिन व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन चाक चौबंद नहीं था और व्यवस्था खासकर बैठक व्यवस्था सही नहीं थी, जिस वजह से कुर्सी टूटने का मामला सामने आया सूत्रों की माने तो स्टेज के सामने वाले कुर्सियों पर बैठे लोगों के खड़ा होने की वजह से पीछे वाले लोग कार्यक्रम का आनंद नहीं ले पा रहे थे और उन्होंने गुस्से में कुर्सी तोड़ दी और यह बात भी सही थी कि सामने वाले की वजह से पीछे वालों को कार्यक्रम देखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था बिल्कुल कराकर नहीं रखी कि सभी इस कार्यक्रम का आनंद ले सके, यह प्रशासन कि कहीं न कहीं चूक थी, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस प्रशासन यदि वहां मुस्तैद होता तो शायद कुर्सी टूटने की नौबत नहीं आती और पीछे वाले दर्शक भी कार्यक्रम का आनंद ले पाते।
गंदगी खुद कलेक्टर व अधिकारी साफ करते दिखे
फीफा विश्वकप 2022 के दौरान जापानियों ने तब दिल जीत लिया जब मैच के बाद जापानी स्टेडियम की भी सफाई में जुट गए। जापान और क्रोएशिया के बीच हुए मैच के बाद जापानी फैंस ने स्टेडियम की सफाई की। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार की सुबह कोरिया जिले में भी देखने को मिला जब कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने झुमका बोट क्लब में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही झुमका बोट क्लब में जिले के प्रथम झुमका जल महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन किया गया था। दो दिन हुए इस महोत्सव में 20 हजार से भी ज्यादा लोग शामिल हुए और महोत्सव का लुत्फ उठाया। इसी कड़ी में झुमका जल महोत्सव 2023 के सफल आयोजन पश्चात आवश्यक सफ़ाई हेतु श्रमदान का आयोजन आज सुबह 7.30 बजे से कलेक्टर की अगुवाई में किया गया। कलेक्टर श्री लंगेह सपत्नीक झुमका बोट क्लब पहुंचे और टीम बनाकर श्रमदान किया गया। टीम अनुसार बोट क्लब एरिया एवं स्टेज एरिया में जिला पंचायत, स्टेज के सामने एरिया एवं ग्रीन रूम एरिया में कलेक्ट्रेट टीम, गार्डन एरिया में टीम नगर पालिका परिषद, लेज़र लाइट एरिया में टीम पीडल्यूडी, फ़ूड स्टाल एरिया में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, पार्किंग एरिया में टीम तहसीलदार बैकुण्ठपुर, बिहान मेला स्थल में स्वास्थ्य एवं वनविभाग की टीम को सफाई की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान सहयोग के लिए स्वच्छता दीदियां भी झुमका बोट क्लब में मौजूद रहीं।
क्या बिना गाना गाए ही कलाकार ने लिया पैसा,लगाया प्रशासन को चूना?
झुमका जल महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन संपन्न होने के बाद एक अलग ही बात सामने आ रही है वह यह बात है कि आए कलाकारों में से एक कलाकार ने बिना गाना गाए ही प्रशासन से लाखों रुपए ले लिए उन्होंने गाना गाने के बजाए डबिंग पर झूमकर लोगों को दिखाया और उन्हें यह बताने का कोशिश किया कि वह गाना गा रहे हैं पर वही उसको देखने वालों ने समझ लिया की गायक ने गाना नहीं गाया सिर्फ मोबाइल के डबिंग सुना कर ही पूरे पैसे ऐठ लिए प्रशासन के।