कोरबा,@रामपुर चौकी प्रभारी के पदस्थापना उपरांत फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

कोरबा, 20 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। चौकी रामपुर के अपराध क्रमांक 539 / 2019 धारा 354, 354 (घ), 323 भादवि एवं 08 पास्को एक्ट के आरोपी आकाश दास सूर्यवंशी पिता रामेश्वर दास सूर्यवंशी उम्र 39 वर्ष साकिन इंद्रानगर, जमनीपाली को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया । आरोपी माननीय न्यायालय द्वारा जमानत पर रिहा था। आरोपी माननीय न्यायालय में पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहा था और फरार हो गया था, जिसके कारण माननीय न्यायालय से आरोपी का गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। चौकी प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय के पदभार ग्रहण करने के साथ ही आरोपी आकाश दास को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम गठित किया गया था। पतासाजी के दौरान पता चला कि आरोपी अपने निवास स्थान इंदिरा नगर में है। दिनांक 20 जनवरी 23 को सूचना पर रामपुर पुलिस टीम जिसमें सउनि दुर्गेश राठौर, आरक्षक अनिरुद्ध केरकेट्टा, आर. संदीप भगत के साथ आरोपी के घर दबिश देकर आरोपी आकाश दास सूर्यवंशी को पकड़ा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply