अंबिकापुर@नवीन वाहनों का लोकार्पण किया गया

Share


अंबिकापुर, 20 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। आज दिनांक 20 जनवरी 2023 को माननीय महापौर डॉक्टर अजय तिर्की, सभापति श्री अजय अग्रवाल, एम आई सी सदस्य श्री द्वितेंद्र मिश्रा, आयुक्त महोदया द्वारा निगम द्वारा क्रय किए गए नवीन वाहनों (2 नग बैक हो लोडर छ्वष्टख् एवम 2 नग चैन माउंटेटेड मिनी एक्सकेवेटर ) का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर@अगले चैत्र नवरात्रि तक खत्म होगा नक्सलवादःअमित शाह

Share बस्तर अब बंदूक नहीं,विकास की आवाज से जाना जायेगाःकेंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह बस्तर …

Leave a Reply