अंबिकापुर, 20 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। आज दिनांक 20 जनवरी 2023 को माननीय महापौर डॉक्टर अजय तिर्की, सभापति श्री अजय अग्रवाल, एम आई सी सदस्य श्री द्वितेंद्र मिश्रा, आयुक्त महोदया द्वारा निगम द्वारा क्रय किए गए नवीन वाहनों (2 नग बैक हो लोडर छ्वष्टख् एवम 2 नग चैन माउंटेटेड मिनी एक्सकेवेटर ) का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
